वो माया है.... - 47

  • 3.8k
  • 2.2k

(47) बद्रीनाथ ने सबको बैठक में ले जाकर बैठा दिया। वह समझ नहीं पा रहे थे कि पुलिस अचानक यहाँ क्यों आई है ? विशाल ने तो फोन करके ताबीज़ वाली बात बता दी थी। उन्होंने इंस्पेक्टर हरीश से कहा,"इंस्पेक्टर साहब हमारे बेटे विशाल ने तो आपके सवाल का जवाब दे दिया था। अब आपको क्या पूछना है ?"इंस्पेक्टर हरीश ने कहा,"विशाल कहाँ है ?""वह किसी काम से बाहर गया है। हमने उसे आप लोगों के बारे में बता दिया था। आता ही होगा।"इंस्पेक्टर हरीश ने कहा,"घर में और लोग भी तो होंगे ?"बद्रीनाथ ने कहा,"हाँ हमारी पत्नी और बड़ी