शिवानी जब सात वर्ष की थी और उसका भाई शिवम तीन वर्ष का था तो उनके गांव के पास वाली नदी के ऊपर बना पुल टूटने से एक बड़ा हादसा हुआ था, इस दुर्घटना में बहुत से लोगों की जान चली गई थी, इस दुर्घटना में जान जाने वालों में शिवानी शिवम के माता-पिता भी थे। माता-पिता की मृत्यु के बाद चाचा चाची ने बिना मां बाप के दोनों बच्चों से उनका बड़ा घर छीनकर उन्हें छोटा सा झोपड़ा रहने के लिए दे दिया था।और दोनों बच्चों को गांव के किसी ना किसी घर से पेट भर कर खाना रोज