कमरा नंबर 408

  • 15.2k
  • 5.8k

Kahani _1यह कहानी है होटल के भूतिया कमरा नंबर – 408 की। यह होटल भूतो का होटल तो नही था। पर इस होटल मे कुछ ऐसी घटनाएं होती थी जिसके कारण यह दूसरे होटलो से अलग था। कहानी की शुरूवात कुछ ऐसे है की राहुल और उसका दोस्त अमित घूमने के लिए मनाली जा रहे थे। मनाली पहुचते ही वे सबसे पहले अपनी कार से उस होटल मे गये जहाँ उन्होंने कमरा बुक किया था। वहाँ थोड़ा आराम करने के बाद वो दोनो घूमने निकल गये। रात होने के बाद जब वो वापस अपने होटल जा रहे