इश्क़ होना ही था - 3

  • 5.6k
  • 3.4k

**"ओम नमः शिवाय** ** इश्क़ होना ही था part-3 ** अभी तक हमने देखा की दिया अपनी दोस्त अहाना के साथ मिताली के घर पर पहोच जाती है, पर वह जाकर भी वो थोड़ी सी उदास रहती है और मिताली को दिया की चिंता होने लगती है । इस वजह से वो दिया को अपने साथ ले जाती है... रात को वो तीनो एक ही कमरे में होते है और वो बहोत सारी बाते करते है पर मिताली ने एक चीज़ पर ज्यादा दयान दिया की अब दिया पहले जैसे बाते नहीं करती और चुप चुप सी रहने लगी है...