चिन्तन-चन्द्रशेखर गोस्वामी

  • 8.6k
  • 2.1k

चिंतनचंद्रशेखर गोस्वामी का यह गद्य संग्रह 'चिंतन 'कुल बारह रचनाओं के साथ साहित्य केंद्र प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित हुआ है। साहित्य से इतर रसायन शास्त्र की पाठ्यपुस्तकों आदि की लगभग 10 पुस्तकों के प्रकाशन के बाद कहानी,निबंध व संस्मरण विधा में उनकी यह पहली कृति है। संग्रह में शामिल कहानियाँ औसत आकार में है , हरेक रचना लगभग 15-20 मिनट में पढ़ी जा सकती हैं। पहली कहानी मिठाई है। इस कहानी में गांव का माहौल, चरित्र रिश्ते -नाते, जातिगत भेदभाव बुलाकर परस्पर दिए जाने वाले संबोधन बहुत सशक्त रूप में आए हैं । कथा में अलाव पर बातचीत हो रही