तू जाने ना... - 1

  • 4.9k
  • 2.4k

1. पहली मुलाक़ातआज की सुबह वैसे तो नॉर्मल ही थी लेकिन सिंघानिया मेंशन में आज का माहौल कुछ गरम था और इसकी वजह थी UPSC रिज़ल्ट जो आज सुबह ही डिक्लेयर हुआ और जिसमें सिंघानिया परिवार के दोनों बेटे फेल हुए थे। धनंजय सिंघानिया जो एक रिटायर्ड IPS Officer थे, उन्होंने घर के अंदर आते हुए अपनी पत्नी अमृता को आवाज़ लगाई। धनंजय जी की आवाज़ सुन अमृता जी भागती हुई किचन से बाहर आई और वो धनंजय जी को इतने गुस्से में देख कर कुछ पूछती उससे पहले ही संजय सिंघानिया भी चिल्लाते हुए घर में आए। घर के