तू जाने ना... - Introduction

  • 6.3k
  • 3.1k

क्रियांश, एक UPSC aspirant, जो सिर्फ अपने घर के बड़ों की वजह से एक्जाम क्वालीफाई करना चाहता है लेकिन उसका सपना है Writer बनने का. क्रियांश के लिए प्यार से बढ़ कर कुछ नहीं उसे इंतजार है अपने हमसफर का. वहीं दूसरी तरफ रीधिका जिसके लिए प्यार बस एक फालतू और टाइम वेस्ट करने का तरीका है. क्या होगा जब मिलेगी इन दोनों की नजरें और होगा दोनो में प्यार.. क्या क्रियांश के प्यार को मिलेगी उसकी मंजिल या रह जायेगा उसका प्यार अधूरा. आखिर क्या लिखा है इन दोनों की किस्मत में. जानने के लिए पढ़िए मेरी फर्स्ट नॉवेल.