My Soul Lady - 49

  • 4.3k
  • 2.2k

सना के पूछने पर नैना उसे अखिल की भविष्यवाणी बताने को तैयार हो जाती है , , , , ठीक है वैसे भी अब जब तुम उसकी बीवी बनने वाली हो तो यह जानना तुम्हारे लिए भी जरूरी है ताकि तुम अखिल को बचा सको और उसे प्रोटेक्ट कर सको नैना ने कुछ सोचते हुए कहा….मेरे दोनों बेटों को ही अलग-अलग तरह की मुसीबत ने घेर रखा है आर्यन के श्राप का उपाय तो हमने कर लिया है पर अखिल के लिए हुई उस भविष्यवाणी का उपाय ढूंढने में हमें समय लग गया , , , , जब मेरा बेटा