My Soul Lady - 34

  • 3.2k
  • 1
  • 1.9k

वहीं दूसरी तरफ सना गुस्से में ओबरॉय मेंशन पहुंच चुकी थी सना मेंशन के अंदर जाते ही जोर से चिल्लाती है अखिल ओबरॉय कहां हो तुम तुरंत मेरे सामने आओ अभी और इसी वक्त सना की आवाज सुनकर रिया दौड़कर किचन से बाहर आती है , और कंफ्यूज होते हुए सेना से पूछती है कौन है तू और इस तरह मेरे भाई के नाम से क्यों चीख रही हो , , , तब सना गुस्से में रिया से कहती है , , , यह बात तो तुम अपने भाई से पूछ लो कि मैं उसे क्यों आवाज दे रही हूं