My Soul Lady - 33

  • 3.8k
  • 1
  • 2.2k

विला में , , , आर्यन सारा पर ध्यान दिए बिना ही अपने रूम में चला जाता है और अपने रूम में मौजूद बड़े से सोफे के ऊपर बैठ जाता है और उस वक्त भी आर्यन का चेहरा एक दम डार्क था फिर वह कुछ सोचते हुए खुद से कहता है यह क्या हुआ मेरी शक्ति यह काम कैसे करने लगी इस विला को तो इसी तरह डिजाइन किया गया था कि किसी भी वैंपायर की शक्तियां यहां काम ना करें फिर अचानक मैं अपनी शक्तियों का प्रयोग कैसे कर पाया यह क्यों हुआ मुझे इसके बारे में मां से