इश्क़ होना ही था - 2

  • 6.2k
  • 4k

**"ओम नमः शिवाय** ** इश्क़ होना ही था part-2 ** अभी तक हमने देखा की दिया अपनी मम्मी के साथ काम कर रही होती है, तभी उसके फोन में किसीका मेसेज आता है और उसे देख कर ही वो बहोत खुश हो जाती है, थोड़ी देर में आने का कह कर वो आपने कमरे में चली जाती है... वो पहले अपने कमरे का दरवाजा बंध करती हे और फिर बेड परबैठ कर अपने फोन को देखने लगती है और ख़ुशी से वो मेसेज खोलती है... दिया इस मेसेज को देख कर खुश भी कैसे ना होती , जब एक महीने