ग्रामीण विकास में हिन्दी व भारतीय भाषाओं का योगदान

  • 3.5k
  • 1
  • 1.2k

      ग्रामीण विकास में हिन्दी व भारतीय भाषाओं का योगदान                                                                         यशवन्त कोठारी   भारत गांवों में बसता है। और ग्रामों का विकास भारत का विकास है। गांवों के विकास के लिए केन्द्र व राज्य सरकारे समय समय कई योजनाए चलाती है तथा ये योजनाए ग्रामीणों तक पहुँचाने के प्रयास करती है। देश में योजनाएं तो अंग्रेजी में बनती है मगर इन्हें ग्रामीणों के स्तर तक अंग्रेजी में नहीं पहुचाया जा सकता है। विभिन्न योजनाओं को गांवों तक पहुचाने के लिए हिन्दी व अन्य क्षेत्रीय भापाएं ही काम आती है। पूरे उत्तर भारत में हिन्दी तथा दक्षिण भारत