वो माया है.... - 40

  • 4.1k
  • 2.3k

(40) सूरज रो रहा था। बार बार कह रहा था कि अब उसका भी अंजाम वही होगा जो चेतन का हुआ है। इंस्पेक्टर हरीश और सब इंस्पेक्टर कमाल उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे कि ऐसा कुछ नहीं होगा। सूरज बार बार ताबीज़ वाली बात का ज़िक्र करते हुए कह रहा था कि यह शैतानी शक्ति का काम है। उसकी बात सुनकर सब इंस्पेक्टर कमाल ने कहा,"सर अखबारवाले भी बिना सोचे समझे कुछ भी लिख देते हैं। अब बताइए यह ताबीज़ वाली बात लिखने की क्या ज़रूरत थी। केवल सूरज ही नहीं। बाकी खबर पढ़ने वाले लोगों के मन