कोविड रामायण

  • 5k
  • 1
  • 1.5k

कोविड रामायण –माधव जोशी –एक पाठकीय प्रतिक्रिया  प्रभात प्रकाशन ,दिल्ली  से सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट ,व्यंग्यकार ,समकालीन कलाकार माधव जोशी की वैश्विक महा मारी से पीड़ित वर्तमान  भारत की राम कथा छप कर आई है.इस महामारी से पूरी दुनिया  में मानवता प्रभावित हुई है .देश दुनिया इस महामारी के दुष्प्रभावों से वर्षों परेशान रहीं है और आगे भी दुःख व चिंता के क्षणों में राम कथा एक संबल के रूप में मदद  को तैयार मिलेगी ,माधव जोशी का  यह प्रयास स्तुत्य है. उन दिनों की करुण यादें हर एक के जेहन में है. कटु यादों को भुलाना संभव नहीं है,लेकिन उन को