ऑफ्टर लव - 18

  • 4.8k
  • 1
  • 2.2k

अभय जैसे ही कार लेकर त्रिशा के साथ चौअल पहुंचता है वहा मौजूद सब लोग उसके तरफ देखने लगते है।और जब अभय कार से बाहर निकलता है तो सब की आँखें खुली की खुली रह जाती है।उन्हे तो यकीन ही नहीं हो रहा होता हैं की सच में अभय वहा आया हुआ है।तभी अभय कार के दूसरी ओर जाता है,और कार का डोर खोलता है,और जैसे ही अंदर से त्रिशा बाहर आती है।वहा खड़े सब लोग चौक जाते है।देखते ही देखते वहा लोगों की भीड़ लगने शुरू हो जाती है। बहुत से लड़के और लड़कियां अभय के साथ सेल्फी लेने