ऑफ्टर लव - 17

  • 4.8k
  • 1
  • 2.4k

वीरेंद्र प्रताप जो की एक प्रोड्यूसर है, जिसकी तीन से चार फिल्में फ्लॉप पे फ्लॉप हो रही है। और इंडस्ट्री में अर्जुन रॉय और वीरेंद्र प्रताप के बीच बहुत ही पुरानी दुश्मनी भी है।वो दोनो एक दुसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं।अर्जुन रॉय की फिल्म जब भी सिनेमा घरों में लगती है, लोगों को वो फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आती है जिस वजह से वीरेंद्र प्रताप की फ़िल्म कुछ खास धमाल नहीं मचा पाती।और बॉक्स ऑफिस में उसका कलेक्शन भी कुछ अच्छा नही होता ऐसे में उनका प्रॉफिट ही निकल जाए वही बहुत होगा यही सोचते रहते थे।अर्जुन