ऑफ्टर लव - 11

  • 5.2k
  • 3.2k

अर्जुन कपूर अमीषा को गहरी निगाहों से देखे ही जा रहा होता है।अमीषा भी अर्जुन को देख रही थी पर उसके चेहरे पर किसी भी तरह का भाव नही होता है। अर्जन बिना देर किए ही अमीषा के करीब बढ़ता है और उसे अपने बाहों में भरने की कोशिश करता है की तभी अमीषा अर्जुन के साइन पर हाथ रखते हुए उसे रोकते हुए कहती है"देखो अर्जुन मेरी शादी हो चुकी है और मैं तुम्हारी फीलिंग समझती हू और अगर मैं तुम्हारे साथ ये सब करने के लिए शायद तैयार भी हो जाती अगर मेरी शादी न हुई होती।"...अर्जन अमीषा