जादुई दरवाजा

  • 4k
  • 1
  • 1.3k

ये कहानी तीन दोस्तों की है जो गांव से होते हुए पैदल, नई राह के लिए निकल रहे थे। वह तीन दोस्त दिन रात चलते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ते जा रहे थे। कुछ दूर चलने के बाद,सभी काफी थक जाते हैं क्योंकि रास्ते में काफी गर्मी थी और तेज धूप भी निकली हुई थी, सूरज की तेज किरणें को देख कर राम बोल उठता है यार कितनी तेज धूप है अभी और बहुत दूर चलना है। और ऊपर से तेज धूप के कारण मुझसे और चला भी नहीं जा रहा है और इसी तेज धूप के कारण मेरी