साथ जिंदगी भर का - भाग 64

(11)
  • 5.7k
  • 3.3k

आस्था तैयार होकर नीचे आ गई थी और अपने आप सारी नजरें उसकी तरफ मुड़ गई थी हर कोई उसके लुक का कायल होकर उसकी और ही देख रहा था लेकिन आस्था की नजरों को उसकी मंजिल अभी तक नहीं मिली थी रूद्र दा कुंवर जी अभी तक नहीं आए आस्था ने नाराज होते हुए कहा सारा और श्रावणी को उस की बेसब्री पर हंसी आ रही थी डॉल हमें नहीं पता था तुम इतनी देशपो टाइप की हो थोड़ा तो इंतजार करो सारा आप यार सारा आस्था ने चढ़ते हुए कहा पहले ही उसे सबकी अपने ऊपर की नजरें