परिवर्तन - उसके प्यार में - 6

  • 3.5k
  • 2
  • 1.8k

रात को खाना खाने के बाद वे रोज की तरह बेडरूम में आ गए।कुछ देर बाद इला बोली,"राजन"बोलो।""मेरी समझ मे एक बात नही आयी""क्या?"इला की बात सुनकर राजन उसकी तरफ देखते हुए बोला।"उस दिन तुम मुझे मेरे बारे में जानने के बाद अपने घर ले आये।मुझे अपने घर मे सिर्फ आश्रय ही नही दिया।पूरा घर भी मेरे हवाले कर दिया।""तो?इसमें क्या गलत है।""मेरे बारे में कुछ जाने बगैर पूरा घर हवाले कर दिया""उस रात तुमने अपने बारे में सब कुछ तो मुझे बता दिया था।फिर और जानने के लिए क्या राह गया था।""मैने जो कुछ बताया वो झूठ भी तो