Prem Ratan Dhan Payo - 46

  • 3.3k
  • 1.9k

आज कुंदन का जन्मदिन था । हवेली के अंदर कोई शोर शराबा न हो इसलिए पार्टी हवेली के पिछले हिस्से में रखी गयी थी । रागिनी और उसके साथ नाचने गाने वाली लड़कियों का ग्रू्प आया हुआ था । सब लोग शराब के साथ उनका डांस देखने के लिए उत्तेजित थे । गायत्री को तो इस वक्त भी कोई राहत नही मिली थी । कभी उनके लिए पानी लेकर जाओ , तो कभी उनके आगे शराब परोसकर आओ । न चाहते हुए भी उसे ये सब काम करना पड रहा था । कुंदन और गिरिराज सामने सोफे पर बैठे हुए