Prem Ratan Dhan Payo - 43

  • 3.4k
  • 1.8k

अमित के ये पूछने पर की बच्ची का नाम क्या रखा जाएगा करूणा चुप रही । राघव बच्ची को देखते हुए बोला " वही जो भैया ने सोचा था ' परी ' ...... पूर्विका सिंह रघुवंशी । "करूणा के आसु भी झलक गये । अमित ने बच्ची को अपनी गोद में ले लिया । राघव तुरंत पलट गया और अपने आसु छुपाने की कोशिश करने लगा । करूणा इस बात को भली भांति समझ रही थी । इस वीराने में एक कली खिली थी । उसके आने के बाद मानो खुशिया भी पंख पसारे वहां आने लगी थी । करूणा