Prem Ratan Dhan Payo - 40

  • 3.1k
  • 1.9k

हरिवंश जी ने जमीन को लेकर कोर्ट में केस कर दिया था । जैसा कि सभी जानते हैं जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में केस थोड़ा लंबा खिंच जाता है । इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ किंतु हरिवंश जी की पहुंच की बदौलत वह इस केस के सही निर्णय तक पहुंचने में कामयाब हुए । 5 महीने बीत चुके थे । करुणा का आठवां महीना लग चुका था । इस बीच राघव की स्टडी भी कंप्लीट हो गई थी और उसने धीरे-धीरे ऑफिस जाना शुरू कर दिया था । हरिवंश और समर आफिस का काम बखूबी संभाल