Prem Ratan Dhan Payo - 38

  • 3.1k
  • 1.9k

" मुझसे बाद में निपटिएगा पहले जाकर भाभी से निपटिए । अगर देर की तो कमरे में घुसने नही देगी । " ये कहकर राघव ने आई ब्लिंक की और वापस से आंखें बंद कर सो गया । समर उसे गुस्से से घूरते हुए बाहर निकल गया । समर अपने कमरे में आया , तो देखा करूणा बिस्तर ठीक कर रही थी । समर ने जाकर उसे पीछे से बांहों में भर लिए । समर की छुअन महसूस कर करूणा मुस्कुरा दी । समर उसके कंधे पर अपना चेहरा टिकाकर बोला " तो सजा के लिए तैयार हो । "