" इसमें कौन सी बडी बात है भाभी मां । हमने उसे कांट्रेक्ट पर नही रखा हैं । वो जब चाहे, जहां चाहे जा सकती है । रही बात परी की तो उसके न होने पर भी हम उसे संभालते थे । उसके चले जाने पर भी हमे कोई फर्क नहीं पडेगा । हम परी के लिए उससे भी अच्छी केअर टेकर ढूंढ लेंगे । " राघव ने कहा तो करूणा बोली " हां आप उससे अच्छी केअर टेकर ढूंढ सकते हैं लेकिन जानकी जैसी नहीं । परी को जानकी की जरूरत है । देवर जी मुझे सब पता चल