मां संतोषी व्रत - 2

  • 4.5k
  • 1.4k

मां संतोषी ईपिसोड टू। आदरणीय पाठकों जैसा कि हमने संतोषी माता व्रत के पहले ईपिसोड में लिखा है कि विद्यार्थी जीवनसे शुरुआत हुई इस पूजा की। जो मेरे लिए जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मां संतोषी जी की जितनी भी वर्णना की जाए वो कम ही होगा। जय जय मां शारदे लिखने की शक्ति दे । *संतोषी माता ईपिसोड टू*। संतोषी माता का व्रत करते हुए समय बीतते गए। यह बात सच है कि समय का पहिया चलता रहता हैवो किसी के लिए नहीं रूकता है और ना कभी भीरूकेगा यह सच है। एक तो कालेज लाइफ और जीवन