वजूद - 11

  • 3.3k
  • 1.8k

भाग 11 पर.... गोविंद राम कुछ कह रहे थे उससे पहले ही उसे व्यक्ति ने प्रधान को रोकते हुए कहा- पर नहीं प्रधान जी दस्तावेज। बिना दस्तावेज के मैं राशि नहीं दे सकता। पर इसके पास कोई दस्तावेज नहीं है। प्रधान ने एक बार फिर कहा। पहचान का दस्तावेज तो देना होगा प्रधान जी। मेरी भी नौकरी का सवाल है। कोई छोटी रकम तो है नहीं किसी गलत व्यक्ति को दे दी और जांच बैठ गई तो मैं इतनी बड़ी रकम कहां से भरूंगा ? पर किसी के पास कोई दस्तावेज हो ही ना तो। प्रधान ने फिर कहा। प्रधान