वजूद - 6

  • 3.3k
  • 1.9k

भाग 6 शाम को खाना खाते हुए हरी ने शंकर से कहा- शंकर अगले रविवार को तुम सुखराम काका के साथ शहर चले जाना। उनका काम है वो करके अगले दिन वापस आ जाना। शंकर ने हां कहा। फिर हरी ने कहा कि मैं चला जाता पर मैं दूसरे शहर जा रहा हूं बीज और खाद लेने के लिए। अब शंकर चौंक गया। मतलब भैया आप भी यहां नहीं होंगे और मैं भी, तो फिर भाभी...। ना हम भाभी को अकेले छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। आप सुखराम काका को बोल देना किसी को और को ले जाएं। नहीं शंकर अब