मुझसे शादी कर लो - 8

  • 3.8k
  • 1
  • 2k

एक सुबह राधा उठी तो उसे उबकाई आने लगी।वह वाशबेसिन की तरफ भागी थी।उसे उबकाई लेते देखकर राजन की नींद भी खुल गयी थी।वह बिस्तर छोड़कर राधा के पास जा पहुंचा"क्या हुआ?"राधा मुह धोकर वापस बिस्तर में आते हुए बोली,"कुछ नही।""क्या तबियत खराब है?"राजन,राधा का हाथ अपने हाथ मे लेते हुए बोला।"नही"फिर सुबह सुबह उबकाई क्यो आ रही थी"औरतों वाली बीमारी हो गयी है?""औरतों वाली बीमारी""हा औरतों वाली बीमारी"यह बीमारी कौनसी होती है"जब आदमी औरत को तंग करता है तब औरत को होती है"मेरी समझ मे तुम्हारी बात नही आ रही"यह तो समझते हो कि तुम्हे रोज रात को मेरा