अपनी अपनी ज़िंदगी - 1

  • 4.9k
  • 2
  • 2.2k

 अपनी अपनी ज़िंदगी    ( यह कहानी एक औरत जो कम उम्र में विधवा हो जाती है उसकी  और उसकी बेटी के रिश्ते के बारे में है  … )    Part -1    अपनी अपनी ज़िंदगी    “ देखिये  मैं 18 साल की हो गयी हूँ , अब हमें कोर्ट मैरेज करने से कोई नहीं रोक सकता है  . अब जल्दी से हम दोनों शादी कर पति पत्नी के रूप में रह सकते हैं  . यह जरूरी भी हो गया है  “  रेखा ने रवि से कहा  “ हाँ बेबी , मैंने शादी से कब इंकार किया है ? आज ही