प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग १७

  • 6k
  • 2
  • 3.8k

हिना ने कहा अच्छा ये बात है।हिना भी इस तरह से अपने काम में व्यस्त रहने लगी थी।शाम को कोचिंग क्लास भी चलता रहा।फिर एक महीने में हिना ने बहुत कुछ सीख भी लिया था।आज हिना बहुत खुश थी क्योंकि उसे पहली बार सैलेरी मिल रहा था।हिना को कचहरी पहुंचते देर हो गई थी।शर्मा जी ने कहा हिना बेटा आइए आफिस में!हिना ने कहा हां चलिए।हिना आफिस पहुंच कर एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया और फिर एक लिफाफा मिला।हिना ने लिफाफा बैग में रखने लगीं तभी ‌शर्मा जी ने कहा अरे बेटा एक बार गिन लो।हिना ने कहा अरे अंकल