वो माया है.... - 30

  • 4.7k
  • 2.6k

(30) अदीबा ऑफिस पहुँची तो पता चला कि अखलाक ने उसे अपने केबिन में बुलाया है। अपना सामान डेस्क पर रखकर वह अखलाक के केबिन में चली गई। उसे देखकर अखलाक ने कहा,"आओ अदीबा तुम्हारा इंतज़ार कर रहा था मैं।"अदीबा ने गौर किया कि अखलाक बहुत खुश नज़र आ रहा है। उसने बैठते हुए कहा,"क्या बात है सर ? किसी बड़ी कंपनी का फुल पेज ऐड मिल गया।"अखलाक ने मुस्कुरा कर कहा,"वह दिन भी आएगा। हमारे अखबार का सर्क्यूलेशन बढ़ेगा तो वह भी मिलेगा।""सर्कुलेशन बढ़ाने वाला ऐसा कौन सा कारनामा हो गया। बहुत दिनों से तो कोई स्कैंडल भी नहीं