ओरछा-अध्यात्म व इतिहास की यात्रा

  • 5.8k
  • 2.1k

.........................लेख......................."अध्यात्म एवं इतिहास में विचरण करती एक यात्रा"उम्र के किसी मौसम में कभी-कभी यादों के पलों के ऐसे तेज झोंके आते हैं कि बीते हुए दिनों की किताब के पन्ने फड़फड़ाने लगते हैं। एक लंबे समय का इतिहास समेटे यह पन्ने अनुभवों की ऐसी लिखावट होते हैं कि उन्हें पढ़कर मन पुलक उठता है। छात्र अवस्था से अधिक निश्चिन्त सुखद और उमंग भरा समय शायद ही कोई और होता हो, फिर छात्र अवस्था भी ऐसी जिसमें किताबों के अलावा सारी आंतरिकता मित्रों से अभिव्यक्त होती हो । कुछ ऐसे ही पन्ने खुल गए और मैं जा बैठा एम. ए. हिंदी