अधूरे प्यार की एक अधूरी कहानी

  • 5.4k
  • 2.1k

प्यार वो एहसास है, जो हर किसी को नहीं होता।प्यार वो महसूस है। जिसके अंदर खो जाने का दिल करता है। यही एक एहसास मैं आपको बताना चाहता हूँ।शाम का समय था। मैं अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। स्टेशन के बाहर।हमलोग का बाहर कही घूमने जाने का प्लान था और मैं जल्दी पहुँच गया था।कुछ समझ नही आ रहा था की मैं क्या करूँ। मैं स्टेशन के पास जा के बैठ गया, तभी कुछ ऐसा हुआ कि मेरी जिन्दगी एक अलग मोड़ लेने वाली थी।स्टेशन की तरफ मैं देख रहा था की मेरा दोस्त आया की नहीं तभी