मुसाफ़िर जाएगा कहाँ?--भाग(२८)

  • 5.1k
  • 2k

फिर उस रात जो हुआ मैं आपसे नहीं कह सकती कृष्ण बाबू ,साध्वी जी बोलीं.... क्या हुआ था उस रात,भगवान के लिए बताइएं,क्या तेजस्वी ने किशोर की हत्या कर दी ,कृष्णराय जी ने परेशान होकर पूछा... उस रात वो हुआ जो नहीं होना चाहिए था,उस रात ओजस्वी की बसी बसाई दुनिया उजड़ गई,उसका भरोसा टूट गया ,साध्वी बोली... मैं कुछ समझा नहीं साध्वी जी!,ऐसा क्या किया था तेजस्वी ने किशोर के साथ ,कृष्णराय जी ने पूछा... उस रात तेजस्वी ने अपने खानदान की इज्जत को तार तार कर दिया ,वो अपना बदला लेने में ये भूल गई कि उसका अन्जाम क्या होगा ,साध्वी जी बोलीं...