फोटोग्राफर सरस्वती

  • 2.5k
  • 1k

गांव के स्त्री पुरुष बच्चे बुजुर्ग अपने जरूरी काम छोड़कर एक बार पांच गांव के जिम्मेदार की हवेली पर जरूर जाते थे क्योंकि जमीदार का बेटा हिमांशु कलकाता से फोटोग्राफी सीख कर आया था और अपने साथ साफ-सुथरी खूबसूरत फोटो खींचने वाला कैमरा भी लेकर आया था। जब वह फोटोग्राफी करता था, तो गांव के लोगों कों बहुत आनंद आता था और जब वह तैयार फोटो देखते थे, तो उन्हें लगता था, कि यह कोई जादूगरी है क्योंकि जीता जागता मनुष्य कागज के टुकड़े में कैसे छाप सकता है। और जमीदार उसका बेटा बहुत निर्दय दुष्ट थे, दोनों बाप बेटे