Hold Me Close - 10 - बारिश

  • 7.8k
  • 1
  • 5.9k

कुछ ही देर में दोनों भी मंदिर पहुंच गए। दर्शन होने के बाद रेवा ने पूछा – " क्या अब हम घर जा रहे हैं ?"अर्जुन ने बस "हम्मम" इतना ही जवाब दिया। "घूमते है ना थोड़ी देर और प्लीज ! नई जगह है", रेवा ने मासूमियत से कहा।" एक बार कहा ना नहीं मतलब नहीं, हमें घर जाना है कंपनी में बहुत सारा काम पेंडिंग है" अर्जुन ने सख्त आवाज में कहा। अर्जुन की ये बात सुनकर रेवा का खुला हुआ चेहरा मुरझा गया। अर्जुन अब वहा रुकने की रिस्क नहीं ले सकता था । वो नही चाहता था