Hold Me Close - 9 - नजदीकियां

  • 9.6k
  • 1
  • 6.7k

 कुछ देर बाद रेवा वही बेड पर बैठकर एक किताब पढ़ रही थी । तभी अर्जुन बाथरूम से नहाकर बाहर आता है और मिरर के सामने खड़े होकर अपने गीले बाल सुखाने लगता है । रेवा की नजर अर्जुन पर जाती है और वही थम जाती है । उसके गीले बालों से अभी भी पानी टपक रहा था । "फिर से शर्टलेस घूम रहे है ! वैसे ये सच मैं बहुत हॉट है .. मानना पड़ेगा ! लेकिन ये जितने हॉट है इनका बिहेवियर उतना ही कोल्ड..", रेवा ने मन मैं ही कहा। "क्या देख रही हो ? ",