Hold Me Close - 8 - तुम सिर्फ मेरे साथ रहोगी

  • 8.9k
  • 6.7k

जैसे ही रेवा ने अर्जुन की आवाज सुनी उसकी जान मैं जान आई । उसने भागकर कमरे का दरवाजा खोला । जैसे ही रेवा ने कमरे का दरवाजा खोला अर्जुन ने उसका हाथ पकड़ कर उसे अपनी और खींच लिया और उसे अपनी बाहों में जकड़ लिया। अर्जुन के कानों में अभी भी वो शब्द घूम रहे थे जो उस शक्स ने फोन पर कहे थे। रेवा पर उसकी पकड़ धीरे धीरे और भी ज्यादा मजबूत होती जा रही थी ।रेवा हमेशा अर्जुन के पास सेफ फील करती थी । और जब आज अर्जुन ने रेवा को अपने बाहों में