Hold Me Close - 7 - रेवा को छुआ तो जान ले लूंगा

(11)
  • 9.6k
  • 2
  • 7.3k

तैयार होकर दोनो भी दर्शन के लिए निकल गए । कार अपनी रफ्तार से भाग रही थी । इस सबके बीच अर्जुन और रेवा दोनो भी एकदम चुप थे। अर्जुन की नजर बार बार रेवा पर आकर रुक जाती ! इस सबसे बेखबर रेवा खिड़की के बाहर देखने में बिजी थी । और इसी चक्कर में अर्जुन ने गाड़ी सामने वाली स्कूटी को ठोक दी । "ओह नो ", अर्जुन ने अपने सिर पर हाथ मरते हुए कहा । "तुम्हे दिखाई नही देता क्या अंधे हो क्या ? ", सामने से लड़की ने कहा । "आप ठीक से ड्राइव नही