Hold Me Close - 6 - मुझ पर प्यार आ रहा है

(13)
  • 9.4k
  • 1
  • 6.9k

कुछ देर बाद जब रेवा और अर्जुन नीचे ब्रेकफास्ट करने के लिए आए तब उन्होंने देखा सविता जी और तुषार दोनो भी हस हस कर बाते कर रहे थे।"क्या हुआ किस बात पर हस रहे हो दोनो ?", अर्जुन ने पूछा। "में बता रहा था आंटी को की फाइनली आपके साथ कोई है जो अर्जुन को कंट्रोल करेगा ! सही कहा न ?", तुषार ने रेवा की ओर देखते हुए कहा ।"हां हां बिलकुल सही कहा !", रेवा ने भी तुषार के हा मैं हा भरते हुए कहा। "वैसे अब नई नई शादी हुई है ! कोर्ट मैरेज ही क्यों