मुसाफ़िर जाएगा कहाँ?--भाग(१३)

  • 5.5k
  • 3.1k

याद करो कभी तुमने इस नाम के शख्स के बारें में किसी से कुछ सुना हो कृष्णराय जी ने पूछा... नहीं हुजूर ,मैंने तो ऐसे नाम के किसी शख्स के बारें में नहीं सुना ,दयाराम बोला... अच्छा! ये बताओ,तुम यहाँ कितने साल से हो ,कृष्णराय जी ने दयाराम से पूछा... यही कोई चार साल से ,दयाराम बोला... अच्छा! तो ये बताओ,जो साध्वी जी के साथ जो नर्स रहतीं हैं,वो कितने सालों से साध्वी जी के साथ काम कर रहीं हैं ,कृष्णराय जी ने दयाराम से पूछा... अच्छा! वें....वें तो रुकमनी बहनजी हैं! उन्हें सभी रुकमनी बहनजी कहकर पुकारते हैं,साध्वी जी का सारा कार्यभार वही तो