मुसाफ़िर जाएगा कहाँ?--भाग(११)

  • 5.6k
  • 1
  • 3.1k

फिर चाय पीकर रामविलास चौरिहा जी ड्राइवर के साथ इन्सपेक्शन के लिए निकल गए और कृष्णराय जी अपने कमरें में आकर अपने बिस्तर पर लेट गए तो दयाराम उनके पास आकर बोला...... साहब! और कुछ लाऊँ आपके लिए क्योंकि फिर मुझे हाट जाना है सामान लेने , नहीं! अभी कुछ नहीं चाहिए,यहाँ पानी का जग भरकर रख दो बस ,कृष्णराय जी बोले... और फिर दयाराम ने कृष्णराय जी के पास रखें टेबल पर जग भरकर रखा तो कृष्णराय जी ने उससे पूछा..... अच्छा! दयाराम! ये बताओ कि यहाँ से शान्तिनिकेतन कितनी दूर है? , बस यही कोई दो तीन कोस होगा,पहले यहाँ से