प्रेरणास्त्रोत - 1

  • 6.1k
  • 1
  • 2.5k

कहानी no - 1एक बार की बात है, एक छोटे से गांव में एक बच्चा रहता था जिसका नाम राजू था। उसका परिवार गरीब था, लेकिन राजू की आत्मा अमीरी से भरी थी। वह हमेशा हँसता-हँसता दूसरों की मदद करने में लगा रहता था।एक दिन, गांव में एक बड़ा मेला आया। गांव के लोग बड़े उत्साहित थे और सभी तैयारियाँ कर रहे थे। राजू भी उस मेले में जाने की तैयारियों में लग गया। लेकिन उसके पास खुद के लिए कोई पैसे नहीं थे।राजू ने अपने मित्रों को उसकी स्थिति बताई और उनसे मदद मांगी। उनके मित्रों ने सोचा, सब