राजकुमारी शिवन्या - भाग 10

  • 4.8k
  • 2.5k

भाग १० अब तक आपने देखा की कई वर्ष बीत जाते है , राजकुमारी शिवन्या की उम्र १० से २१ साल हो जाती है वह एक राजकुमारी थी फिर भी उनमें इस बात का कोई अभिमान नहीं था वह सब के साथ प्रेम से ओर नम्रता से बात करती थी अब आगे की कहानी देखते है। शिवन्या की २१ साल की उम्र होने के बावजूद भी उनमें वह छोटी शिवन्या की शरारते उनके अंदर थी आज भी वह पहले जितनी ही मस्तीखोर थी, उनके खुले रेशम से बाल , तितली जेसी नैन , गुलाबी होठ , ओर नीले रंग के