गज़ल

  • 4.9k
  • 2
  • 1.6k

हमारी ग़जल है हमारी ग़जल है तो हमें सुनाईएगाउनसे तो कह दो की बस आईएगा हमारा है जिक्र और हमारा रहेगाआप का जो आए तो मुकर जाईएगा हमारी ग़जल है तो हमें सुनाईएगाउनसे तो कह दो की बस आईएगा हमे गम नहीं है तुम्हें क्या हुआ हैआए और चल दिए कहा जाईएगासुना है कि कोई और भी लिखेगाजाते हैं तो जाएं उन्हें भी मिलेगाहमारी ग़जल है तो हमें सुनाईएगाउनसे तो कह दो की बस आईएगा यारों अब महाफिल में भीड़ होगी नजरों से उनकी न नज़र मिलाइयेगाहमारी कहानी सब लोग सुनिएगासर्त बस यही है कि आंशुओ को न लाइयेगाहमारी ग़जल