यक्षिणी एक डायन - 5

  • 14.6k
  • 1
  • 12.2k

  युग डरते हुए अभिमन्‍यु से कहता है – "यार तुने आवाज सूनी?"        अभिमन्‍यु हैरानी के साथ पूछता है – "कैसी आवाज?" "यार लड़की की आवाज।" अभिमन्‍यु चिढ़ते हुए कहता है – "यार ये तुने क्‍या जब से लड़की की आवाज लगाकर रखा है, जब से यहाँ पर आया है कह रहा है लड़की की आवाज-लड़की की आवाज, किस लड़की की आवाज की बात कर रहा है तू?"  "यार, पता नहीं पर सच में मैंने दो-तीन बार किसी लड़की की आवाज सुनी।" "लगता है तेरे कान कुछ ज्‍यादा ही बज रहे है, ये बता तू रास्‍ते भर