प्यार भरा ज़हर - 12

  • 4k
  • 3
  • 2.5k

एपिसोड 12 ( रंजना जी का डर ! ) काश्वी के पेट पर बहुत ही ज्यादा गहरा ज़ख्म हो गया था | जिसकी वजह से काश्वी , को बहुत तेज़ बुखार हो गया था | ओर ये बुखार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था |  राघव खुद से बोला :: "शायद उस खंजर में ज़हर था | इसलिए काश्वी एक नागोएँ होने के बावजूद भी , ठीक नहीं हुई | ओर उल्टा बुखार बढ़ता जा रहा है |"  बहुत देर सोचने के बाद , राघव के मन में एक ख्याल आया | फिर वो खुद से बोला