प्यार भरा ज़हर - 11

  • 5k
  • 2.6k

एपिसोड 11 ( गहरा ज़ख्म ! ) काश्वी घने जंगल में लाल रौशनी का पिच्छा करते करते , एक गधे में गिर जाती है | वहां गिरने के बाद , जब काश्वी खुद को संभालती है , तब जो नजारा वो देखती है , उसे देख , काश्वी का मुह खुला का खुला ही रह जाता है | काश्वी इस वक्त अपने नागिन रूम में थी | हलके नीले रंग की पोशाक , सीने पर नाग लोक का निशाँ , लम्बे घने कमर को छुट्टे हुए बाल |  काश्वी के चारों तरफ , लाल रौशनी ही थी | सामने दो