प्यार भरा ज़हर - 9

  • 4k
  • 2.4k

एपिसोड 9 ( राघव का गिफ्ट ! ) काश्वी के दिमाग में मानो एक बात आई हो  की राजीव जी ने ऐसा क्यूँ कहा , की ये लाल पत्थर को वो सिर्फ एक बार की इस्तेमाल क्यूँ कर सकती है | ओर उसे समझ नहीं आ रहा था , की वो पत्थर जब काश्वी में समय , तो राजीव जी ने कोई रियेक्ट क्यूँ नहीं किया | वो अपने ही ख्यालों में खोई हुई थी , की तभी उसके फ़ोन में राघव का मैसेज आता है | राघव काश्वी को रूम में बुला रहा था | काश्वी को भी राघव